" चमकेगी लोनी चमकेगा क्षेत्र " :- मनोज धामा ("Loni will shine, the region will shine" :- Manoj Dhama)
8/08/2025
0
लोनी। दिनांक 07/08/2025 को लोनी नगरपालिका के चैयरमेन प्रतिनिधि मनोज धामा ने वार्ड 21 के अगरौला गांव,खानपुर गांव,दौलतनगर,दुगरावली मे 3 करोड 8 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने मनोज धामा का ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम लोग वार्ड 21 के गांव व कॉलोनी मे विकास कार्यों की जो डोर जुडी हुई है उसमे 1 मोती और जोड रहे हैं जिससे कि हमारी लोनी मे विकास कार्यो की रफ्तार बनी रहे आज के कार्यक्रम पूर्व मे प्रस्तावित हो चुके थे परंतु लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो आज नही आ सकी अत: मै उनके प्रतिनिधि के रूप मे आप सभी लोनी की देवतुल्य जनता के बीच उपस्थित हूं एवं ये हम सभी का सौभाग्य है कि हमें इतनी कर्मठ व लग्नशील महिला शक्ति के नेतृत्व मे नगरपालिका की कार्य प्रणाली चल रही है ।
आज अगरौला,दौलतनगर,खानपुर के हमारे अपने परिवारों के दूारा जो विश्वास हम पर बनाया है वो अब उनको विकास कार्यों के रूप मे लौटाने का समय है ये सभी क्षेत्र पहली बार नगरपालिका का वार्ड बना है अत: ये हमारा दायित्व है कि हम सभी को साथ लेकर चले तथा पूर्ण क्षेत्र का विकास करे ।
वार्ड 21 मे इंटरलाकिंग टाइल्स गलियों के साथ ही आर °सी°सी ° नालियों का निर्माण कराया जा रहा है एवं लगभग 1 करोड 26 लाख रूपये की लागत से शम्शान घाट की चहारदीवारी,भराव,टीन शैड भी बनाया जायेगा ये अंतिम संस्कार स्थल बेहद ही जर्जर अवस्था मे था अब इसका जीर्णोधार कराया जा रहा है ।
वार्ड 21 की जनता ने मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाये तथा विकास कार्यों के लिये धन्यवाद दिया तथा युवा शक्ति ने मनोज धामा को आने वाले समय मे हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सभासद गगन गज्जी प्रधान, नूरहसन भाटी , पूर्व प्रधान दर्शन कुमार, सेलक प्रधान,सचिन खारी, डा° धर्मपाल ,डा° जितेन्द्र,धीरज, महेश ,स्माइल, रामशरण,चरण सिंह,रामदास,जगराम,चिंटू बैॆसला, कपिल बैसला, दयानन्द गुरूजी,पंकज नबंरदार, गीता देवी,सरोज देवी, बिल्किस, रेशमा,सुल्ताना, नगमा बेगम, नूरंजहा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें