स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं थाना लिंक रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्य पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार (In a joint operation by SWAT team Crime Branch, Ghaziabad Commissionerate and Link Road Police Station, two vicious members of an interstate vehicle theft gang were arrested in an injured condition during a police encounter.)
8/30/2025
0
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना का विवरण
दिनांक 31 अगस्त 2025 को स्वाट टीम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अप्रैल माह में थाना लिंक रोड क्षेत्र से चोरी हुई ब्रेज़ा कार (DL 8CAC 9486) को चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने सूर्य नगर रेलवे पुल के पास चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान सफेद रंग की ब्रेज़ा व स्विफ्ट कार दिखाई दीं, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में खुलासा
अस्पताल में पूछताछ के दौरान आरोपियों फारूख सलमानी व शाहनवाज उर्फ गोलू ने स्वीकार किया कि वे अपने गिरोह के साथ दिल्ली-एनसीआर से विशेष रूप से मारुति कंपनी की गाड़ियां चोरी कर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों में बेचते रहे हैं। कई वाहन अभी भी उनके साथियों के कब्जे में हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. फारूख सलमानी, पुत्र महबूब, निवासी ग्राम सौंदा, थाना निवाड़ी, गाजियाबाद, आयु लगभग 32 वर्ष।
2. शाहनवाज उर्फ गोलू, पुत्र इरफान, निवासी सलमानी मोहल्ला, बेगमाबाद, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, आयु लगभग 22 वर्ष।
बरामदगी
02 अवैध तमंचा (315 बोर)
04 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस
सफेद ब्रेज़ा कार (फर्जी नम्बर प्लेट लगी, चोरी की)
सफेद स्विफ्ट कार (फर्जी नम्बर प्लेट लगी, चोरी की)
02 बैग, जिनमें गाड़ी चोरी करने के उपकरण (टैब, वायर, एलएनकी आदि)
वाहन स्वामियों के कागजात की प्रतियां
आपराधिक इतिहास
फारूख सलमानी के विरुद्ध दिल्ली, उत्तराखण्ड, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुज़फ्फरनगर व गाजियाबाद में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज।
शाहनवाज उर्फ गोलू के विरुद्ध दिल्ली, उत्तराखण्ड, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुज़फ्फरनगर व गाजियाबाद में कुल 13 मुकदमे दर्ज।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें