लोनी में विकास कार्यों का शुभारंभ एवं जनता से सीधा संवाद (Launch of development work in Loni and direct dialogue with the public)
8/31/2025
0
लोनी, 31 अगस्त 2025।
लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में आज विकास कार्यों व सामाजिक कार्यक्रमों में लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने शिरकत की।
👉 वार्ड 33 डीएलएफ एसएफ में 2 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया।
👉 इसके बाद डीएलएफ गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचकर स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों को साफ-सफाई एवं कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।
👉 इलाइचीपुर गणपति पंडाल में गणपति भगवान की आराधना की, भोग लगाया और लोनी की जनता के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
👉 राम पार्क में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता
से सुना तथा त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया।
जनता ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कई समस्याओं का तत्काल समाधान कराया गया जबकि गलियों और कॉलोनियों के विकास हेतु शीघ्र टेंडर जारी करने का आश्वासन भी दिया गया।
धार्मिक आस्था से जुड़े इस मौके पर मनोज धामा ने कहा कि गणपति उत्सव लोगों को एकता और भक्ति का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बच्चे भी धार्मिक आयोजनों से जुड़ें और छोटी-छोटी जिम्मेदारियों के माध्यम से धर्म की शिक्षा ग्रहण करें।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता के साथ मिलकर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाए और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर सभासद रामनिवास त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, सुभाष झा, दिगपाल, विकास शर्मा, सुरेंद्र रावत, वेदपाल, ईश्वर चंद्र झा, राकेश चंद्र सेमवाल, पंकज पाठक, सुभाष यादव, विनोद पंडित, सुरेश प्रधान, लवलेश गुप्ता, अनीता, बबली, जगवती, मीरा, रेखा, शीला देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें