केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नागालैंड के वोखा में जनप्रतिनिधियों से की संवादात्मक बैठक – पूर्वोत्तर के समावेशी विकास के लिए केन्द्र की प्रतिबद्धता दोहराई(Union Minister Dr. Jitendra Singh held an interactive meeting with public representatives in Wokha, Nagaland - Reiterated the Centre's commitment to the inclusive development of the Northeast)
6/16/2025
0
वोखा (नागालैंड), 16 जून 2025
पूर्वोत्तर भारत में केन्द्र सरकार की पहुंच और भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को नागालैंड के वोखा जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिक समाज संगठनों, जनजातीय निकायों, ग्राम परिषदों और अन्य सामुदायिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभागों के प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्रतीकात्मक नहीं बल्कि रणनीतिक और संरचनात्मक भागीदार के रूप में देखती है। उन्होंने कहा, "यह क्षेत्र देश के विकास का इंजन बन सकता है। हमारी योजनाएं यहां की स्थानीय आकांक्षाओं के अनुरूप बनाई जा रही हैं।"
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि बीते दशक में पूर्वोत्तर को सड़क, रेल, विज्ञान एवं तकनीक, ग्रामीण रोजगार और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है, जो क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट वनीत कुमार सहित राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, ग्रामीण विकास, और विज्ञान के प्रसार से संबंधित स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री के दौरे को सकारात्मक बताया और कहा कि इससे उनकी आवाज सीधे केन्द्र तक पहुंचेगी। डॉ. सिंह ने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार भविष्य की विकास योजनाओं में स्थानीय सुझावों को प्राथमिकता देगी।
यह दौरा पूर्वोत्तर के दूरदराज़ और जनजातीय क्षेत्रों से सतत संवाद बनाए रखने की केन्द्र सरकार की रणनीति का हिस्सा है, विशेषकर ऐसे राज्यों में जहां सांस्कृतिक विविधता और प्रशासनिक विशिष्टता मौजूद है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें