शहीद बुद्धू नोनिया की शताब्दी पर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन, देशभक्ति और सामाजिक न्याय का दिया संदेश(Union Minister Shivraj Singh Chauhan paid tribute to martyr Buddhu Nonia on his centenary, gave message of patriotism and social justice)
6/16/2025
0
पटना, 17 जून 2025
देश की स्वतंत्रता संग्राम में वीरता और बलिदान का प्रतीक रहे शहीद बुद्धू नोनिया की शताब्दी समारोह का आयोजन आज बिहार की राजधानी पटना में भव्य रूप से किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में केंद्रीय मंत्री रेणु देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दरासिंह चौहान, संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नोनिया समाज के लोग, कार्यकर्ता एवं अनुयायी मौजूद रहे।
"शहीदों ने आज़ादी खून से लिखी थी" — शिवराज सिंह चौहान
अपने भावनात्मक संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उस समाज के बीच खड़ा हूँ, जिसने बुद्धू नोनिया जैसे अमर बलिदानी को जन्म दिया। आज़ादी हमें अंग्रेजों ने थाली में परोसकर नहीं दी, बल्कि बुद्धू नोनिया जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह देश को स्वतंत्र किया।”
उन्होंने बताया कि नमक सत्याग्रह के दौरान बुद्धू नोनिया ने महात्मा गांधी के आह्वान पर नमक निर्माण में भाग लिया, जिसके लिए उन्हें ब्रिटिश अधिकारियों ने धोखे से पकड़कर उबलते नमक के कड़ाह में डाल दिया। जलते हुए शरीर से भी उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगाए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “क्रांतिकारियों ने जब फांसी के फंदे की ओर कदम बढ़ाए, तब भी उनके चेहरे पर मुस्कान थी, हाथ में गीता थी और दिल में देश के लिए जुनून था। ऐसी बलिदान गाथाएं हमें प्रेरणा देती हैं।”
नोनिया समुदाय के गौरव का उल्लेख
केन्द्रीय मंत्री ने नोनिया और चौहान समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 1770 के दशक में नोनिया विद्रोह ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाया था। उन्होंने कहा कि यह समाज भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ा हो, लेकिन देशभक्ति के मामले में सबसे आगे रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि रेणु देवी के सुझाव पर यह मांग केन्द्र तक पहुंचाई जाएगी कि यदि नोनिया समाज की 95% जनसंख्या अति-गरीब है, तो उन्हें अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने पर विचार किया जाए।
सामाजिक न्याय और कल्याण की प्रतिबद्धता
शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीब, पिछड़े और वंचित समुदायों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आज अगर हमारी बहनों को सम्मान मिला है, तो वह एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में हर पात्र व्यक्ति को घर मिलेगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'लखपति दीदी' योजना को और विस्तार दिया जा रहा है।”
उन्होंने जातिगत जनगणना की घोषणा के लिए गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि समाज की सभी समस्याएं और मांगें केन्द्र सरकार के समक्ष रखी जाएंगी।
बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा, “जो बाबा साहेब का अपमान करेगा, उसे यह देश कभी माफ नहीं करेगा। हमें उनके विचारों पर चलकर सामाजिक समानता और न्याय सुनिश्चित करना है।”
विकसित भारत की दिशा में सबका साथ ज़रूरी
कार्यक्रम के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के विज़न को साकार करने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है, और यही हमारी सच्ची राष्ट्रसेवा है।”
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें