तेहरान से भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, भारत सरकार सतर्क(Indian students evacuated to safe places from Tehran, Indian government on alert)
6/16/2025
0
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, हालात के मद्देनज़र नई एडवाइजरी जल्द
नई दिल्ली, 17 जून 2025
ईरान की राजधानी तेहरान में हालात बिगड़ने के चलते वहां मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। यह व्यवस्था ईरान स्थित भारतीय दूतावास द्वारा की गई है। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में रह रहे अन्य भारतीय नागरिकों, जो स्वावलंबी हैं और खुद से परिवहन की सुविधा रखते हैं, उन्हें भी सलाह दी गई है कि वे स्थिति को देखते हुए शहर से बाहर चले जाएं।
बयान में यह भी बताया गया कि कुछ भारतीय नागरिकों को ईरान-अर्मेनिया सीमा के रास्ते देश से बाहर निकलने में सहायता प्रदान की गई है। दूतावास लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान स्थिति संवेदनशील और बदलती हुई है, इसलिए ज़रूरत पड़ने पर और भी एडवाइजरी जारी की जा सकती हैं। नागरिकों से सतर्क रहने और दूतावास तथा मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
संवाददाता, विदेश मंत्रालय रिपोर्ट
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें