विजयनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियां, घायल हालत में गिरफ्तार (Firing between police and miscreant in Vijaynagar area, arrested in injured condition)
5/27/2025
0
गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक शातिर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन, नकदी और अवैध असलहा बरामद हुआ है।
पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान हिंडन बैराज के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बाइक मोड़ ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर नदी पुस्ते पर गिर गई। पुलिस को आता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और आरोपी घायल हो गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान:
पुनीत पुत्र विनोद, निवासी दुर्गापुरी चौक, थाना हर्षविहार, नई दिल्ली। मूल निवास: ग्राम नीमका, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर। उम्र 21 वर्ष। के रूप में हुई।
इसके पास से
चोरी की मोटरसाइकिल (UP84X3456, काली रंग की),
एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा व एक खोखा कारतूस
दो मोबाइल फोन (सैमसंग कंपनी), एवं
₹1,640 नकद बरामद हुए।
पूछताछ में खुलासा:
पुनीत ने बताया कि वह एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी कर, उनसे राह चलते लोगों से मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान छीनता था। बरामद बाइक उसने खोड़ा क्षेत्र से चुराई थी और मोबाइल नोएडा में छीनें थे। वह सस्ते दामों में सामान बेचकर अपने शौक पूरे करता था।
अपराधिक इतिहास:
पुनीत के खिलाफ गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कुल 30 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें लूट, चोरी, स्नैचिंग, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें