शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, अवैध तमंचा व चोरी की बाइक बरामद (A cunning robber was injured and arrested in an encounter, illegal pistol and stolen bike recovered)
5/08/2025
0
गाजियाबाद/लोनी। थाना लोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार, 7 मई 2025 को एक शातिर लुटेरा व पेशेवर चोर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
घटना गांव संकलपुरा के सामने रजवाहे के पुल के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर गांव चिरौड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह मौके पर दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान जुल्फिकार पुत्र गुलाम निवासी बीच वाली मस्जिद के पास, ग्राम चिरौड़ी, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। जुल्फिकार एक शातिर लुटेरा है और उस पर पूर्व में करीब एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं।
जुल्फिकार के विरुद्ध बागपत, मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम:
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम थाना लोनी, कमिश्नरेट गाजियाबाद की रही।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें