राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो एकमात्र लक्ष्य: जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग (The only aim of National Lok Adalat is to settle as many cases as possible: District Judge Ashish Garg)
5/08/2025
0
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का वृहद स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार: मा0 जनपद न्यायाधीश
गाजियाबाद।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायालय गाजियाबाद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आशीष गर्ग ने की।
बैठक में न्यायाधीश गर्ग ने सभी प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य पक्षकारों को शीघ्र, सुलभ एवं सौहार्दपूर्ण समाधान प्रदान करना है, और यह तभी संभव होगा जब हम अधिकतम मामलों का निपटारा करेंगे।
उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्य सभी संचार माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जन-हितैषी पहल से लाभान्वित हो सकें।
इस बैठक में न्यायिक अधिकारियों में एडीजे प्रथम अनिल कुमार, एडीजे/नजारत प्रभारी नीरज गौतम, एडीजे गौरव शर्मा, सचिव डीएलएसए/एडीजे कुमार मिताक्षर, सीजेएम ऐश्वर्य प्रताप सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप श्रमायुक्त, समाज कल्याण अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जीडीए, नगर निगम, बीएसएनएल, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्णतः सफल बनाना और जनहित में अधिक से अधिक मामलों का समाधान करना रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें