मीरपुर हिंदू ट्रोनिका सिटी आरसीआईएम डिग्री कॉलेज में होली मिलन और राष्ट्रीय चेतना दिवस मनाया गया स्कूल एसोसिएशन और सामाजिक संघटनो को किया गया सम्मानित शिवकुमार प्रांत कार्यवाह (Holi Milan and National Consciousness Day were celebrated in Mirpur Hindu Tronica City RCIM Degree College. School associations and social organizations were honored. Shivkumar Province Actions)
3/11/2024
0
लोनी। विधानसभा लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू ट्रोनिका सिटी के आरसीआइएम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में होली मिलन समारोह और राष्ट्रीय चेतना दिवस मनाया गया जिसमे स्कूल एसोसिएशन स्कूल प्रबंधक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि प्रांत कार्यवाह आरएसएस आदरणीय शिवकुमार त्यागी और मुख्य वक्ता आदरणीय विभाग प्रचारक रोहित कुमार ने राष्ट्रीय चेतना दिवस पर युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग की भागेदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान देश हित में आगे बढ़ चढ़ कर देने का आह्वान किया और भारत को विश्व गुरु बनने के मार्ग पर युवाओं को शसक्तिकरण और संस्कार युक्त कर एक बेहतर समाज का निर्माण करने में सहयोगी बनने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेगे युवाओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान और सही इस्तेमाल करने की सलाह दी।
इस अवसर पर आरसीआईएम के चेयरमैन सजीव ढाका ने स्कूल प्रबंधक और सामाजिक संगठनों को स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और तिलक गुलाल लगाकर होली मिलन की शुभकामनाएं दी कार्यर्कम में प्रमुख रूप से आरएसएस के प्रांत कार्यवाह शिवकुमार त्यागी, विभाग प्रचारक रोहित कुमार,जिला सह संघचालक बागेश ,चेयरमैन सजीव ढाका, प्रधानाचार्य अनिल कुमार,वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार चौधरी,सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष और भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी , प्रमोद गर्ग,उमेश कुमार , अनिल गुप्ता,नवनीत शर्मा, देवेन्द्र ढाका,नरेन्द्र त्यागी, प्रविंद्र चौधरी , विश्वजीत धामा,राजकुमार त्यागी, अमित त्यागी ,समेत अनेक स्कूल प्रबंधक सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध नागरिक और छात्र छात्राओं और शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें