थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय पारदी गैंग के 10 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार ( 10 vicious criminals of interstate Pardi gang arrested in police encounter by Loni Border Police Station)
1/31/2024
0
लोनी। क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, स्वॉट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय पारदी गैंग (मध्यप्रदेश) के 10 शातिर अपराधी बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार तथा थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र मे सुनार की दुकान मे हुई चोरी का माल (सोने चाँदी के आभूषण) व नाजायज असलहे बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-31/01/2024 क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा पारदी गैंग (मध्य प्रदेश) के 03 सदस्य मूवी मैजिक सिनेमा हॉल लाल बाग के पास से बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किये गये जिनकी निशादेही पर इस गिरोह के अन्य 07 अपराधियों को बन्थला नहर रोड रेलवे अण्डर पास के पास थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार करने मे महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से असलहे कारतूस, घरो मे चोरी/ डकैती करने के उपकरण, थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से सुनार की दुकान से चोरी के सोने चाँदी के आभूषण आदि बरामद हुए है।
दिनांकः 10/01/2024 को अज्ञात अपराधियों द्वारा सोनू वर्मा पुत्र हरदुआरी लाल निवासी उत्तराँचल कालोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद ने सूचना दी कि दिनाँक-09/10-01-2024 समय रात्रि 03 बजे उनकी दुकान जो बन्द फाटक राम विहार मार्केट बेहटा हाजिपुर लोनी बॉर्डर मे स्थित है का रात्रि में शटर फाडकर सोने व चाँदी के आभूषण आदि चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर दुकान के सीसीटीवी आदि देखने से पता चला कि यह घटना 15 से 20 बदमाशो द्वारा शटर तोडकर की गयी है इस पर स्वॉट टीम क्राईम ब्रान्च गाजियाबाद, स्वॉट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बॉर्डर की टीमें घटना के अनावरण हेतु लगाई गयी थी।
पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग अनपढ़ हैं हम लोग पारदी जनजाति मध्यप्रदेश के रहने वाले है हम लोग गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में चोरी/लूट/डकैती आदि की घटनांए करते है । हम लोगो को जहां घटना करनी होती है पहले वहां जाकर गली-गली खिलौने/गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते है। फेरी करने के लिए हमारे गैंग के सदस्य दिन में गुब्बारे, गुलदस्ते व खिलौने आदि लेकर फेरी करते है फेरी करते हुए यह देख लेते है कि किस मकान या दुकान में आसानी से घटना कर सकते है फिर रात में हम लोग असलाहे, सरिये, आला नकब डन्डे आदि लेकर रेकी किये हुए दुकान / मकान से कुछ दूर रूक जाते है फिर हमारे कुछ साथी एक बार और जाकर मौके पर देखकर आते है कि पुलिस या अन्य कोई बाधा तो नही है रास्ता साफ देखकर हम लोग एक साथ जाकर शटर या दरवाजा तोडकर अन्दर घुस जाते है। हमारे कुछ साथी घरो के बाहर रहते है और डंडा या गुलेल लेकर जो कुत्ते आदि भौकते है उन्हे मारकर भगा देते है और बाहर से नजर रखते है। चोरी के दौरान यदि कोई आ जाता है या विरोध करता है तो उसको हमारे पास से बरामद असलाह दिखा कर डराकर व उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते है और जो भी कीमती सामान जैसे सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि मिलता है लेकर भाग जाते है और उसी समय वह राज्य छोड देते है। हमारा गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिये में है । हमारे पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं दिल्ली में काम करते है । हम लोगो ने करीब 20 दिन पहले शाहदरा रेलवे स्टेशन से पैदल पैदल जाकर लाईन के किनारे एक सुनार की दुकान के ताले व शटर तोडकर अन्दर घुसकर चोरी की थी हम लोगो से जो माल बरामद हुआ है यह उसी चोरी का बचा हुआ माल है उस चोरी की घटना का बाकी बचा हुआ माल हमारे अन्य साथियों के पास है जो आज यहाँ नही आये है चोरी में मिले माल को हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है और जो रैकी करता है व सूचना देता है उसको 02 हिस्सा देते है। पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त परशुराम एक शातिर अपराधी है जो पूरे गैंग को ऑपरेट करता है जिसके विरूद्ध विभिन्न राज्यो में चोरी/लूट/डकैती/हत्या के प्रयास आदि के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त परशुराम थाना धरनावदा के अभियोग मे 10 वर्ष के कारावास से दण्डित किया चुका जिसमें 05 वर्ष की सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो की पहचान
1.परशुराम पारदी पुत्र सेतुराम पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष (मुठभेड मे घायल)
2.धर्मोद पारदी पुत्र खण्डेल पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 22 वर्ष (मुठभेड मे घायल)
3.परमजीत उर्फ कुती पुत्र अजीत पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 18 वर्ष
4.धनीराम पारदी पुत्र सेतुराम पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 20 वर्ष
5.गुमान पारदी पुत्र बालू पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 55 वर्ष
6.बलदीप पारदी पुत्र गुमान पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 18 वर्ष
7.आशिक उर्फ आसिफ पारदी पुत्र विनोद पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 20 वर्ष
8.विनोद पारदी पुत्र जानकी पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 52 वर्ष
9.लंगडी पुत्र मनोहर पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 27 वर्ष
10.दौलत राम यादव पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम डुमावन थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई ।
इन शातिर अपराधियों के पास से
1.सोने के कुण्डल- 02 अदद
2.चाँदी की चैन- 10 अदद
3.चाँदी की पायल (पाजेब)- 94 जोडी
4.चाँदी के सिक्के- 07 अदद
5. चाँदी के बिछुए-203 अदद
6.चाँदी के ब्रेसलेट-05 अदद
7.चाँदी की कटोरियाँ- 04 अदद
8.चाँदी के अँगुली के छल्ले- 11अदद
9.चाँदी के कमरबन्द-04 अदद
10.चाँदी के गडूलने (बच्चे के कडे)- 09 जोडी
11.चाँदी के धार्मिक चिन्ह / ताबीज- 50 अदद
12.चाँदी की हाथी मूर्ति-01 अदद
13.चाँदी की गणेश भगवान की मूर्ति-01 अदद
14.चाँदी की गाय की मूर्ति-01
15.चाँदी की चम्मच-02 अदद
16.चाँदी का दीपक-01 अदद
17.चाँदी का रॉ मैटेरियल- लगभग 03 किलोग्राम
17.नाजायज तमंचा 315 बोर- 02 अदद
18.जिन्दा कारतूस 315 बोर- 02 अदद
19.खोखा कारतूस 315 बोर-02 अदद
20.चाकू नाजायज- 01 अदद
21.नकब लगाने के लिए लोहे की सब्बल-05 अदद
22.हथौडा-01 अदद आदि बरामद हुए।
23.टॉर्च-02 अदद
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें