सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर देश के सैनिकों को सातवी बार लोनी में रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि विजेन्द्र त्यागी (Vijendra Tyagi paid tribute to the martyrs by donating blood to the soldiers of the country for the seventh time in Loni on the occasion of Republic Day anniversary under the aegis of Sahyog Foundation)
1/29/2024
0
लोनी आदर्श नवजीवन इंटर कालेज संगम विहार में सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में भारतीय सेना द्वारा सातवी बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें लोनी क्षेत्र के सैकड़ो लोगो और छात्र छात्राओं ने देश के पहरेदार फौजी भाईयो का ढोल और भारत माता के जयकारों के साथ स्वागत किया और उनको अपना रक्त देकर एक कतरा देश के सैनिकों के नाम रक्तदान महादान का नारा चरितार्थ किया कार्यक्रम का शुभारभ लोनी के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर गुर्जर,और भाजपा के यशवी जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने किया कार्यक्रम संयोजक नवनीत शर्मा ने आए हुए अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम सरक्षक राजकुमार चौधरी ने बच्चो का अपना आशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सेना के लिए रक्तदान करने वालो को सैल्यूट किया और कहा कि जो हमारे देश की सरहदों की रक्षा करते ह उनके और उनके परिवार के लिए रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य ह जो हमारे लिए जीते ह उनके लिए और उनके परिवार के लिए हमे भी कृतज्ञ होना चाहिए इस अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने जिले की संस्था द्वारा इस तरह के देश की सेना के लिए लगातार कार्यक्रम और रकदान शिविर के लिए सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी और उनकी पूरी टीम को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आह्वान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएसएस के सह जिला संघ चालक बागेश जी की गरिमामय उपस्थिति रही ,आर्मी टीम के सूबेदार आनंद सिंह ,सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान , कार्यक्रम सरक्षक राजकुमार चौधरी, कार्यक्रम संयोजक नवनीत शर्मा,मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल,पूर्व मंडल अधक्ष ,जितेन्द्र गुप्ता , राजीव त्यागी आरएसएस,विश्वजीत धामा ,विशाल धामा सभासद,संदीप सिवाच, जगमेर धामा समेत अनेक बच्चे और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें