थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ( 02 vicious vehicle thieves arrested by Loni Border Police Station)

0
 लोनी। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी फर्जी नम्बर प्लेट लगी 01 मोटर साइकिल बरामद।

प्राप्त  जानकारी के अनुसार 03.02.24 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा चेंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर वाहन चोर 1. सलमान पुत्र अख्तर नि0 के 290 पुस्ता उस्मान पुर दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष, 2. शिव कुमार पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी धारी थाना अकराबाद जिला अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी फर्जी नम्बर प्लेट लगी 01 मोटर साइकिल बरामद हुई । अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हमने यह मोटर साइकिल करीब 01 सप्ताह पहले ही पूर्वी सीलमपुर दिल्ली से चोरी की थी । पकडे जाने के डर से हमने इसकी नम्बर प्लेट बदल दी थी जिससे किसी को कोई शक न हो । आज हम मोटर साइकिल को बेचने के लिये निकले थे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top