भूमि बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक नितिन शर्मा ने सौंपा लोनी उप जिला अधिकारी को ज्ञापन ( District Convenor of Bhoomi Bachao Sangharsh Samiti Nitin Sharma submitted memorandum to Loni Sub District Officer)
12/11/2023
0
लोनी। जनपद गाजियाबाद लोनी क्षेत्र में सोमवार को भूमी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नितिन कुमार शर्मा ने लोनी उपजिलाधिकारी अरूण दीक्षित को ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि लोनी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से कालोनीयो में बसाये जा रहे रोहिग्यिा, बंगलादेसी मुस्लिमो से, लोनी में जनसंख्या विस्फोटक जैसी स्थिति पैदा करने एवं चुनावो में लाभ लेने के उदेश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा के नियमो की उठाई जा रही धज्जिया , और अधिकारी सब अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।
सम्बंधित अधिकारियो से मेरा विशेष आग्रह है कि अवैध कालोनी के क्रम,1. रेखा गार्डन, चौकी क्षेत्र सिग्नेचर सिटी, ट्रोनिका सिटी, लोनी गाजियाबाद ।2. एम.एस. ताज सिटी फैस-17, मीरपुर लोनी गाजियाबाद उ०प्र० ।3. रोयल सिटी लोनी गाजियाबाद उ०प्र० ।4. कासिम विहार, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी।5. ख्वाजा पार्क, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी ।6. नसीब विहार थाना ट्रोनिका सिटी लोनी। 7. गौरख पार्क, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी ।8. सुन्दर गार्डन, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी ।9. ईलायचीपुर, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी। 10. इनाम विहार, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी में अवैध बंगलादेशी घुसपैठ कराने वाले भूमाफियाओं पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। प्रार्थना पत्र को अपने संज्ञान में लेते हुए अनाधिकृत रूप से कालोनीयो में बसाये जा रहे रोहिग्यिा, बंगलादेसी मुस्लिमो पर कानूनी जाँच पडताल कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
वही भूमी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नितिन कुमार शर्मा ने हमसे बातचीत में बताया है कि नगर पालिका लोनी क्षेत्र में सैंकड़ों ऐसे जिहादी मानसिकता के प्रॉपर्टी डीलर एवं क्लोनाइजर है जो कि आगे आने वाले समय में लोनी की सामाजिक समरसता को खत्म करने पर तुले हुए हैं उसमें जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। अनधिकृत कॉलोनी को बसाकर अवैध कमाई से राष्ट्र विरोधी एवं सरकार विरोधी कार्य में हमेशा संलिप्त रहने के लिए तत्पर रहते हैं। लोनी मे हो रहे बंगलादेशी घुसपैठ की रोकथाम लगाई जाये और जो आ चुके है। उनकी चैकिंग करते हुए बंगलादेशी घुसपैठिये को बंगलादेश वापिस भेजा जाये। और अवैध कालोनी काटकर जो भूमाफिया बंगलादेशियों को बसा रहे उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी कुर्की की जाये।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें