रवि धामा व चौकी प्रभारी यश कुमार ने कराया मृत गौमाता का अन्तिम संस्कार ( Ravi Dhama and outpost in-charge Yash Kumar performed the last rites of the dead mother cow)
12/11/2023
1 minute read
0
लोनी। युवा हिंदू वाहिनी लोनी नगर अध्यक्ष शिवम कुमार व
भाजपा नेता रवि धामा को लोनी की खन्ना नगर कॉलोनी से सूचना मिली कि एक गौमाता 60 फुटा खन्ना नगर रोड पर मृत पड़ी हुई है। तो उन्होंने तुरंत खन्ना नगर पुलिस चौकी प्रभारी चौधरी यश कुमार को दी।
इसके बाद नगरपालिका परिषद लोनी को भी अवगत कराया गया। उसके बाद नगरपालिका से जेसीबी मशीन पहुँची और मौके पर चौकी प्रभारी यश कुमार जी पुलिस बल के साथ पहुंचे। रवि धामा ने बताया कि गौमाता की ठण्ड लगने मौत हो सकती है। गौमाता का हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार अन्तिम संस्कार कराया गया। मौके पर अनिल उपाध्याय, रमेश पाल, शिवम, यश, विनोद संबरिया, अंकुश, गीता, बृजेश पंडित सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें