लोनी।आज दिनांक 29 मार्च 2023 चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर श्री दुर्गा मंदिर संस्थान रजिस्टर्ड नगर लोनी के सानिध्य में परंपरागत शोभायात्रा एवं नगर परिक्रमा धूमधाम से निकाली गई जिसमें संस्थान के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के समस्त सनातन धर्म प्रेमियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोभा यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ शोभा यात्रा श्री दुर्गा मंदिर लोनी मैन तिराहा से चलकर बलराम नगर के रास्ते मेन बाजार होते हुए श्री दुर्गा मंदिर लोनी में आरती के साथ संपन्न हुई शोभायात्रा में पुलिस कमिश्नरेट एसीपी रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल एवं ड्रोन कैमरा के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही आज शोभायात्रा में मुख्य रूप से नरेश चंद गर्ग, कैलाश चंद गर्ग, विनोद गुप्ता, संदीप बंसल, केके गर्ग, संदीप गुप्ता (बंटी), सुशील सिंघल, राजू रस्तोगी, पंडित भगवती प्रसाद, पंडित कालिका प्रसाद,अरविंद गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, सतीश भारद्वाज, रामअवतार गोयल, सत्येंद्र बंसल, आनंद कुमार, राहुल सिंघल, पत्रकार बंधुओं में विश्वनाथ त्यागी,बबलू गर्ग, मदनलाल, विनीत गर्ग, संदीप गुप्ता आदि सैकड़ों गणमान्य लोग एवं सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे*
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSLoni
नव समाज सत्याग्रह संस्था ने मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती बड़े धूमधाम के साथ((Nav Samaj Satyagraha organization celebrated Guru Govind Singh Jayanti with great pomp)
लोनी। नव समाज सत्याग्रह संस्था के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर किया गया विशाल भंडारा, इस अ…
1/11/20250