उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी (Loni)। थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा फर्जी आईडी पर सिम प्राप्त कर फर्जी तरीके से बैंको से लोगो की चैकबुक लेकर उन चैको का प्रयोग कर बैंक खाते से धोखाधडी कर पैसा निकालने वाले गैंग के मुख्य सदस्य अजय मय 20 हजार रू नकद व दो चैक आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सहित गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के उच्च निर्देशन में थाना प्रभारी टीला मोड़ के कुशल नेतृत्व में थाना टिलामोड़ पुलिस के द्वारा वादी बलजीत सिंह के द्वारा अपने बैंक खाते से अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा धोखाधड़ी कर तीस लाख चालीस रु निकालने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा टीम गठन कर छानबीन शुरू कर दी गई। बैंकों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रकाश में आए मोबाइल नंबर से सर्विलेंस सेल के द्वारा छानबीन के दौरान प्रकाश में आए एक अभियुक्त अजय को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से बीस हजार रुपए नगद दो बैंक की चेक बुक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक लाख के भरे हुए दो चेक एवं वादी बलजीत सिंह के आधार कार्ड की छाया की प्रति व एक पैन कार्ड की छाया की प्रति तथा अवैध कागजात न होने पर एक सीज सुधा कार पोलो बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अजय ने बताया कि अभियुक्त द्वारा उसके साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी आईडी पर सिम प्राप्त कर उसका इस्तेमाल करके बैंकों से फर्जी आवेदन पत्र देकर सीधे साधे लोगों की चेक बुक प्राप्त कर उस पर फर्जी कूट रचित हस्ताक्षर कर एवं अन्य बैंकों से फर्जी आईडी पर बैंक अकाउंट खुलवाकर उनमें चेक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर लाभ अर्जित करते थे।
इस शातिर अभियुक्त की पहचान अजय पुत्र मनोज निवासी ई 96 राहुल विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई।
इस अभियुक्त को उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक यूटी पवन कुमार एवं कांस्टेबल अरुण कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।