10 मार्च 2022 सुबह आठ बजे नवीन मंडी स्थल गोविंदपुरम हापुड़ रोड गाजियाबाद पर शुरू होगी मतगणना।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी को चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। चुनाव मतगणना की शुरुआत 10 मार्च 2022 सुबह आठ बजे नवीन मंडी स्थल गोविंदपुरम हापुड़ रोड गाजियाबाद पर होगी। जिसमें गाजियाबाद विधानसभा की लोनी, मुरादनगर, साहीबाबाद गाजियाबाद एवं मोदीनगर सभी विधानसभा सीटें सम्मलित हैं।
मतगणना नीचे दिए गए टेबल में अनुसार संपन्न होगी।
हर मतगणना की टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक,एक मतगणना सहायक,एक के माइक्रो आब्जर्वर, एवं ईवीएम को लाने हेतु एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की तैनात किया गया है।
नवीन अनाज मंडी जो कि हापुड़ रोड पर स्थित है उसमें सभी लोगों को दो प्रवेश द्वार से अंदर आने दिया जाएगा। गेटनंबर 1 गेट से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश किया जाएगा तथा दुसरे गेट से अधिकारियों व मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा।प्रवेश के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है।
केवल पास धारक मीडिया कर्मियों ही मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करने के लिए अधिकृत है। मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर मिडिया सेन्टर की स्थापना की गई है। अपर जिलाधिकारी नगर को मिडिया प्रभारी बनाया गया है और उनकी सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए एक एक अधिकारी को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है।
मतगणना स्थल में मोबाइल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित है। मोबाइल फोन के रखाव के लिए भी संबंधित अधिकारियों को तैनात किया गया जाएगा।
सभी प्रकार की कम्युनिकेशन के लिए मतगणना स्थल पर कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना की गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कम्युनिकेशन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है।