लोनी। प्रसव से पूर्व अवैध रूप से भ्रूण के लिंग की जाँच कराने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लोनी पुलिस टीम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 26 नवम्बर 2025 को मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कमल कुमार पुत्र अमीचन्द, निवासी महल कालोनी बंथला, थाना लोनी, उम्र 34 वर्ष को दबिश देकर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 प्रोब, 01 जैली ट्यूब, 8000/- रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त कमल कुमार प्रसव से पूर्व भ्रूण के लिंग की जाँच कर गैरकानूनी तरीके से मोटी रकम वसूलता था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह प्रशान्त विहार लोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को बुलाकर 20,000/- से 25,000/- रुपये तक लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण करता था। उल्लेखनीय है कि यह कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित है और पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गंभीर दंडनीय अपराध है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस व 4/5/6/23/25 पीसीपीएनडीटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कमल कुमार इससे पहले भी इसी प्रकार के अपराध में थाना लोनी से गिरफ्तार हो चुका है।
बरामद सामान:
पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन
प्रोब
जैली ट्यूब
8000/- रुपये नकद
मोबाइल फोन
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त के खिलाफ थाना लोनी पर पहले से 02 मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे सामाजिक रूप से संवेदनशील व दंडनीय अपराध पर प्रभावी लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


