गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने अवैध नशे की बिक्री और आपराधिक गतिविधियों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 18 पुड़िया अवैध स्मैक, 27 पुड़िया अवैध गांजा, एक पिस्टल .32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
घटना 26 नवम्बर 2025 की है, जब थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने क्षेत्र में नशे की अवैध बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों —
1. आकिल पुत्र बाबू खान, निवासी शान्ति नगर गेट इन्द्रापुरी
2. सचिन गुर्जर पुत्र टेकराम, निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीलामोड
3. तरुण पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीलामोड
4. आकाश पुत्र ओमकार, निवासी केशवनगर थाना लोनी बॉर्डर
— को हिरासत में लिया।
बरामदगी में शामिल वस्तुएँ:
18 पुड़िया अवैध स्मैक (कुल 9.390 ग्राम)
27 पुड़िया अवैध गांजा (कुल 132 ग्राम)
एक पिस्टल .32 बोर
4 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस
दो मोटरसाइकिलें (UP14EH3137 व DL5SDM6520)
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20/21/29 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
साथ ही आरोपियों सचिन गुर्जर, तरुण और आकाश के खिलाफ धारा 352/109(1)/351(2)/3(5) BNS तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी-छिपे आसपास के क्षेत्रों में स्मैक और गांजा की बिक्री करते थे। एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर इनका माल पकड़ा गया था, जिसके बाद तीनों आरोपी — सचिन, तरुण और आकाश — ने उस व्यक्ति से मारपीट, गाली-गलौज की और अवैध असलाह से फायरिंग भी की थी।
आपराधिक इतिहास
आरोपी आकिल पर पहले से 1 अभियोग, तथा थाना लोनी बॉर्डर पर 2 पूर्व मामले दर्ज हैं।
आरोपियों सचिन गुर्जर, तरुण और आकाश पर 2 पंजीकृत अभियोग हैं।
आरोपी आकाश पर थाना लोनी बॉर्डर में 4 पूर्व अभियोग, तथा सचिन गुर्जर पर थाना टीलामोड में 4 पूर्व अभियोग दर्ज हैं।
अन्य आपराधिक इतिहास की जाँच जारी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी रोक लगी है और आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

