लोनी में मित्रा सहयोगी दल व जाटव सभा की बैठक, विक्की जाटव बने जिला अध्यक्ष
11/02/2025
0
लोनी। आज मित्रा सहयोगी दल व जाटव सभा लोनी विधानसभा के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गरीब, पिछड़े और मजलूम वर्ग के लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी और इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता आगे आएंगे।
इस अवसर पर बेहटा हाजीपुर (जिला गाजियाबाद) निवासी विक्की जाटव को मित्रा सहयोगी दल व जाटव सभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नियुक्ति के बाद विक्की जाटव ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से समाज हित में कार्य करेंगे तथा जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
सभा में बेहटा हाजीपुर के कई युवाओं ने मित्रा सहयोगी दल व जाटव सभा की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
मित्रा सहयोगी दल व जाटव सभा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सन्नी कुमार मित्रा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ललित जाटव
जिला अध्यक्ष विक्की जाटव
अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष शाहरुख खान
आशिक जाटव, अमित कुमार जाटव, अनिल जाटव, गौरव जाटव, संजय जाटव, विरेश कुमार जाटव, शिवम जाटव, जतिन जाटव, सचिन जाटव, राहुल कश्यप,
तथा अल्पसंख्यक समुदाय से जाहिद और अंसार सैफी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


