नारी शक्ति 5.0" – एक भव्य महिला सशक्तिकरण समारोह
10/17/2025
0
गाजियाबाद। दिनांक 17-10-2025 को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा आयोजित एक अत्यंत प्रभावशाली और भव्य कार्यक्रम "नारी शक्ति 5.0" का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी आयोजन की मुख्य आयोजक महिला एसीपी सलोनी अग्रवाल रहीं, जिनके कुशल नेतृत्व, समर्पण और दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप यह कार्यक्रम एक सशक्त संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही कर्मठ, निष्ठावान एवं प्रेरणादायक महिलाओं क़ो सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, रूदामिनी गिरि —
जिला संयोजक – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
ब्रांड एंबेसडर – लोनी नगर पालिका परिषद
को भी इस गरिमापूर्ण मंच पर आमंत्रित किया गया, रुदामिनी गिरी ने कहा की यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है।
रुदामिनी गिरी ने अपने हृदय की गहराइयों से एसीपी सलोनी अग्रवाल एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार का आभार प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें निमंत्रण देकर इस प्रेरणादायक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम में महिलाओं की प्रभावशाली उपस्थिति, उनकी ऊर्जा और समर्पण स्पष्ट रूप से दर्शा रहा था कि नारी आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
"नारी शक्ति 5.0" वास्तव में नारी सम्मान, आत्मबल, स्वाभिमान और सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर सामने आया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें