मेडिकल स्टोर चोरी की वारदात का खुलासा, लोनी बॉर्डर पुलिस ने 03 चोरों को दबोचा, ₹44,500/- नकद बरामद
10/01/2025
0
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी ₹44,500/- बरामद की है।
मामला दिनांक 18 सितम्बर 2025 का है। वादी द्वारा थाना लोनी बॉर्डर पर तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर उसमें रखे रुपये चोरी कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की।
पुलिस की सक्रियता से आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है–
दीपक उर्फ भीम उर्फ छंगा पुत्र रघुनाथ निवासी तिलकराम कॉलोनी, थाना लोनी बॉर्डर, उम्र 28 वर्ष।
राहुल उर्फ लव पुत्र मोती सिंह निवासी तिलकराम कॉलोनी, थाना लोनी बॉर्डर, उम्र 25 वर्ष।
नरेश शर्मा पुत्र सुखपाल सिंह निवासी बी-330 तिलकराम कॉलोनी, थाना लोनी बॉर्डर, उम्र 39 वर्ष।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने मिलकर मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर करीब 80 से 90 हजार रुपये चोरी किए थे। जिसमें से शेष ₹44,500/- बरामद हुए, जबकि बाकी रुपये उन्होंने अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिए।
बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें