📰 अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 05 आरोपी गिरफ्तार

0
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने 26 सितम्बर 2025 को चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध पटाखा निर्माण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 24 प्लास्टिक कट्टों में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध पटाखे बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई— मौसिन (22 वर्ष) पुत्र नसीम, निवासी ईदगाह कॉलोनी, फरुखनगर, टीलामोड मिथलेश (20 वर्ष) पुत्र मुलचन्द्र, निवासी ईदगाह कॉलोनी, फरुखनगर, टीलामोड मोहनलाल (19 वर्ष) पुत्र सुग्रीव, निवासी ईदगाह कॉलोनी, फरुखनगर, टीलामोड छोटू (20 वर्ष) पुत्र रामफल, निवासी तिरंगा कॉलोनी, फरुखनगर, टीलामोड वसीम (24 वर्ष) पुत्र नसीम, निवासी मैन बाजार, ईदगाह कॉलोनी, फरुखनगर, टीलामोड पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आगामी त्योहारों पर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से किराये पर मकान लेकर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण कर रहे थे। पुलिस ने मामले में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)1(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। 👉 पुलिस की इस कार्रवाई से त्योहारों से पहले संभावित बड़ा हादसा टल गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top