लोनी नगर पालिका में गांधी-शास्त्री जयंती पर भव्य समारोह, सम्मान समारोह बना आकर्षण का केंद्र
10/02/2025
0
लोनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज दिनांक 02 अक्टूबर को लोनी नगर पालिका सभागार में एक भव्य व ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम साहब ने की तथा अधिशासी अधिकारी (EO) सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वावलंबन तथा शास्त्री जी के जय जवान, जय किसान के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका की ओर से उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रूदामिनी गिरि, जिला संयोजक “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं लोनी नगर पालिका परिषद ब्रांड एम्बेसडर को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत रूदामिनी गिरि ने अधिशासी अधिकारी एवं माननीय एसडीएम साहब का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान नारी सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को और गति देगा।
इस अवसर पर एसडीएम साहब ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की विचारधारा ही देश की वास्तविक शक्ति है। अगर हर नागरिक उनके बताए मार्ग पर चले तो एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गांधी-शास्त्री जयंती को प्रेरणादायी बताते हुए इसे एक नई ऊर्जा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर बताया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें