मिशन शक्ति अभियान 5.0 : बेटियों को मिली नई जिम्मेदारी
9/25/2025
0
लोनी, 26 सितम्बर 2025।
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत आज लोनी क्षेत्र के सभी थानों में बेटियों को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अनोखी पहल में —
लोनी कोतवाली में ज्योति विश्वास
लोनी बॉर्डर में पूर्वी राठी
अंकुर विहार में माही भारद्वाज
ट्रोनिका सिटी में गायत्री सिंह
टीला थाना में निशा
को सम्मानपूर्वक थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला।
इस अवसर पर सभी प्रतिभाशाली बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम न केवल बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देगा, बल्कि पुलिस और आमजन के बीच आपसी विश्वास को भी और मजबूत करेगा। साथ ही कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें