सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत "प्रबुद्ध सम्मेलन" सफलतापूर्वक सम्पन्न
9/20/2025
0
लोनी। भारतीय जनता पार्टी, जिला गाजियाबाद द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित "प्रबुद्ध सम्मेलन" आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को लोनी स्थित भगवती पैलेस, इंद्रापुरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला गाजियाबाद के यशस्वी जिलाध्यक्ष चौ. चैनपाल सिंह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
सम्मेलन में लोनी के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सत्यपाल प्रधान, तथा लोनी विधानसभा क्षेत्र के पाँचों मंडल अध्यक्षों सहित अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से शामिल हुए।
इस संवादात्मक कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी, पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ संयोजक, सभासदगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने सहभागिता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान को नई गति प्रदान की।
मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि—
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा ही संगठन का संकल्प अब जन-जन का मंत्र बन चुका है। सेवा पखवाड़ा अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार और संगठन की संवेदनशीलता पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। गाजियाबाद जिले का यह आयोजन संगठन की शक्ति और जनता के विश्वास का जीवंत उदाहरण है।”
भारतीय जनता पार्टी सदैव सेवा और समर्पण की भावना से समाज व राष्ट्रहित में कार्य करती रही है और आगे भी इसी पथ पर अग्रसर रहेगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें