गाजियाबाद में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार (Police-criminal encounter in Ghaziabad, two criminals arrested)
8/30/2025
0
गाजियाबाद, 30 अगस्त। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम और बदमाशों के बीच शनिवार देर शाम डीएवी कट क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जोगिंदर बली पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम बली, तहसील बागपत (उम्र 46 वर्ष) तथा कल्लू उर्फ कृष्ण पुत्र मेहरचन्द, निवासी ग्राम शरीफावाबाद, तहसील लोनी (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 पिस्टल, 01 तमंचा, 05 कारतूस (जिन्दा व खोखा) और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश बाइक से आते दिखे और रोकने पर भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।
आपराधिक इतिहास
पकड़े गए आरोपी जोगिंदर बली पर गाजियाबाद, बागपत सहित विभिन्न जनपदों में 30 से अधिक लूट, स्नैचिंग व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि कल्लू उर्फ कृष्ण पर भी 2 मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
घायल बदमाश को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें