शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार (Accused of raping on pretext of marriage arrested)
8/30/2025
0
लोनी बॉर्डर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी पर तीन मुकदमे दर्ज
गाजियाबाद, 29 अगस्त। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फिरोज पुत्र सलीम, निवासी ग्राम मुकीमपुर, थाना भोजपुर, गाजियाबाद (उम्र लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
दिनांक 27 अगस्त 2025 को पीड़िता ने थाना लोनी बॉर्डर पर तहरीर दी थी कि आरोपी फिरोज ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल धारा 69/89 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
आज दिनांक 29 अगस्त को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरोज को लोनी बस डिपो से दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पीड़िता से जान-पहचान और बातचीत थी। उसने शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाए।
आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फिरोज पर थाना भोजपुर में मारपीट व गाली-गलौज के दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज यह दुष्कर्म का मुकदमा तीसरा मामला है। अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें