एआई के माध्यम से फोटो व वीडियो एडिट कर ब्लैक मेल करने वाला गिरफ्तार (Arrested for blackmailing by editing photos and videos through AI)
5/12/2025
0
लोनी। एआई के माध्यम से फोटो व वीडियो एडिट करके उसे दिखाकर स्वयं व अपने दोस्त अनस पुत्र इरशाद के साथ चलने के लिये व शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहना व फोटो व वीडियो ग्रुपों में वायरल करने की धमकी देना व पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने के अभियोग में वांछित अभियुक्त अनस पुत्र कोसम निवासी राकेश टेंट वाले के पास नाला रोड़ लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.05.2025 को वादी द्वारा थाना लोनी बॉर्डर पर तहरीर दी गई कि अनस पुत्र कोसम द्वारा वादी की बेटी का फोटो खींचकर एआई के माध्यम से क्रिएट करके उसे दिखाकर स्वयं व अपने दोस्त अनस पुत्र इरशाद के साथ चलने के लिये व शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहना व फोटो व वीडियो ग्रुपों में वायरल करने की धमकी देना जिससे वादी की बेटी द्वारा आत्महत्या की कोशिश करना तथा अनस की माता सरूना व पिता कोसम द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा 352/351(2)/62 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 12.05.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग में वांछित अभियुक्त अनस पुत्र कोसम निवासी राकेश टेंट वाले के पास नाला रोड़ लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वादी मेरे घर के पास रहता है । मैं व मेरा दोस्त अनस पुत्र इरशाद वादी की पुत्री से दोस्ती करना चाहते थे लेकिन वह मना कर रही थी । मैंने व मेरे दोस्त अनस पुत्र इरशाद ने उसे धमका दिया था जिस कारण वह छत से कूद गयी थी ।
अभियुक्त के विरूद्ध उक्त प्रकरण में थाना लोनी बॉर्डर पर 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें