धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी बैनामा बनाकर हड़पे लाखों रुपये (Wanted accused arrested in fraud case, grabbed lakhs of rupees by making fake deed)
4/13/2025
2 minute read
0
गाजियाबाद। थाना लोनी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त रविशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 07 मार्च 2025 को वादी द्वारा थाना लोनी में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्त रविशंकर शर्मा व अन्य ने प्लॉट देने के नाम पर उनसे रुपये लिए, पर न तो प्लॉट दिया और न ही रुपये वापस किए। इतना ही नहीं, अभियुक्त द्वारा फर्जी बैनामा तैयार कर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना लोनी पुलिस टीम ने अभियुक्त रविशंकर शर्मा पुत्र स्व. जगन्नाथ शर्मा, निवासी ग्राम जरारा थाना सुरीर, जिला मथुरा (हाल पता – E-1, लालबाग, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद), उम्र लगभग 55 वर्ष को लोनी इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में रविशंकर ने कबूला कि वह लोनी व आसपास के क्षेत्रों में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। वर्ष 2016-17 में चंदा श्रीवास्तव और उनके भाई अभय श्रीवास्तव से रामविहार, ग्राम बंथला (लोनी) में 150 गज जमीन का सौदा 15.5 लाख रुपये में हुआ था। उसने बताया कि उस जमीन पर फर्जी जी.पी.ए. तैयार कर बैनामा कर दिया गया था, जबकि वह जमीन एल.एम.सी. की निकली।
जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला, तो अभियुक्त ने उन्हें दूसरी जगह प्लॉट देने का झांसा दिया, लेकिन बाद में दूसरा बैनामा भी निरस्त करवा दिया गया। रविशंकर ने बताया कि उसने अब तक 8 लाख रुपये लौटा दिए हैं, लेकिन बाकी रकम वह नहीं चुका सका।
अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज
थाना लोनी पर धारा 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें