गाजियाबाद। नगर जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत विभिन्न थानों तथा सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल चोरी, छिनैती, लूट व गुमशुदगी की घटनाओं में शामिल 425 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन को पहचान के आधार पर उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया है।
यह कार्रवाई सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण करते हुए सर्विलांस और मैनुअल इनपुट्स की मदद से यह सफलता हासिल की।
थानावार मोबाइल बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:
थाना कोतवाली नगर: 137 मोबाइल
थाना विजयनगर: 55 मोबाइल
थाना सिहानी गेट: 64 मोबाइल
थाना नंदग्राम: 63 मोबाइल
थाना कविनगर: 52 मोबाइल
थाना मधुबन बापूधाम: 42 मोबाइल
थाना साइबर क्राइम: 12 मोबाइल
कुल योग: 425 मोबाइल फोन
नगर जोन की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे आम जनता में विश्वास बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल चोरी या गुमशुदगी की स्थिति में तत्काल संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना न भूलें।