श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे HRD निकालेगा शोभा यात्रा,बाँटे जा रहे निमंत्रण पत्र ( HRD will organize a procession on the occasion of Shri Hanuman's birth anniversary, invitation cards are being distributed)
4/06/2025
2 minute read
0
लोनी।गांव गढ़ी जस्सी सतीश पहलवान हिंदू रक्षा दल सदस्यता दिलाई सनातन उदय यात्रा निमंत्रण ग्रामगढ़ी जैसी मेहर पाल राजवीर लोकेश गजेंद्र उर्फ गज्जू सुनील गुर्जर गोलू उर्फ जितेंद्र और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
हिन्दू रक्षा दल द्वारा प्रतेक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा कि तैयारी के लिए बिगुल फूंका जा चूका है, जिसमे इस वर्ष यात्रा को सनातनोदय यात्रा 2025 नाम दिया गया है ज्ञात हो लोनी मे हिन्दू रक्षा दल द्वारा शोभा यात्रा हजारों कि संख्या मे लोग व सुंदर झंकिओ के कारण पुरे प्रदेश मे आकर्षण का बिंदु रहती है,
गाजियाबाद के लोनी 100 फूटा रोड से HRD के नेतृत्व में 13 अप्रेल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बुधवार को HRD के लोगों ने जानकारी दी कि शोभा यात्रा के निमत्रण पत्र बाँटे जा रहे है और इस बार शहर के सभी सम्मानित लोगो तक जाकर HRD के लोग इस निमंत्रण को दे रहे है चाहे वो किसी पार्टी या दल संबंध रखते हो हिंदुत्व के लिए हम सबको एक मंच पर खड़ा होना पड़ेगा इसलिए अबको एकत्रित करने का संकल्प हमने लिए है और इस लिए है हम घर घर जाकर व सोशल मीडया के माध्यम से इस निमंत्रण को जन जन तक पहुंचा रहे है, प्रदेश प्रमुख श्रवण चंदेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये यात्रा लोनी के 100 फूटा बिजली घर से आरम्भ होकर लोनी तिराहा होते हुए गढ़ी कटिया जाकर सम्पन्न होंगी जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति भी यात्रा को सफल बनाने के लिए जगह जगह बैठक कर कार्यकर्ताओ मे जोश पैदा कर रहे है उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 40 मंदिरो से झाँकिआ आ रही है इतिहास पुनः एक बार लोनी कि धरती पर लिखा जाएगा और उन्होंने शहर वासिओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस शोभायात्रा मे शामिल होने कि अपील की।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें