थाना लोनी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार (Two vicious accused wanted under Gangster Act arrested by Loni police station)
4/19/2025
0
लोनी, 18 अप्रैल 2025 – थाना लोनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने निठौरा अंडरपास के पास से दो आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम आफताब पुत्र जमील (उम्र लगभग 46 वर्ष), निवासी अपर कोट कला मस्जिद के पास, लोनी, गाजियाबाद एवं मोहम्मद वसीम पुत्र जमील (उम्र लगभग 33 वर्ष), निवासी जमालपुरा, लोनी, गाजियाबाद हैं।
अपराध कबूल, पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संगठित गिरोह के रूप में धोखाधड़ी, षड्यंत्र, जमीन और पैसों की ठगी तथा धमकी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते रहे हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले भी इस तरह के मामलों में जेल जा चुके हैं।
अपराधों का इतिहास
अभियुक्त आफताब और मोहम्मद वसीम के विरुद्ध थाना लोनी में धोखाधड़ी, षड्यंत्र के तहत पैसे और प्लॉट हड़पने तथा धमकी देने के दो मुकदमे एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अभियोग दर्ज है। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें