गाजियाबाद को मिला नया पुलिस कमिश्नर, जे. रविन्दर गौड़ ने संभाला कार्यभार(Ghaziabad gets new police commissioner, J. Ravinder Gaur takes charge)
4/16/2025
0
संवाददाता
लखनऊ/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मथुरा, मेरठ समेत कई बड़े जिलों में नए पुलिस कमिश्नरों की तैनाती की गई है।
गाजियाबाद में चर्चित पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाकर अब आईपीएस जे. रविन्दर गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस गौड़ ने बुधवार को अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में पहचान
जे. रविन्दर गौड़ 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से आंध्र प्रदेश के महबूब नगर के रहने वाले हैं। इससे पूर्व वह आगरा के पुलिस कमिश्नर पद पर कार्यरत थे, जहां उनके कार्यकाल को काफी सराहा गया। आगरा में उनकी जगह अब आईपीएस दीपक कुमार को तैनात किया गया है।
आईपीएस गौड़ को उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार और नीतिगत बदलाव लाने वाले अधिकारियों में गिना जाता है। आगरा में अपने 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने साक्ष्य आधारित विवेचना, बीट पुलिसिंग व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सख्ती जैसे कई नवाचारों को लागू किया। उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए फीडबैक सेल और आईएसओ प्रमाणित थानों की शुरुआत कर सराहनीय पहल की थी।
गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था सुधारने की चुनौती
गाजियाबाद जैसे संवेदनशील जिले में जे. रविन्दर गौड़ की नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, और जनसुनवाई की व्यवस्था में और सुधार होगा। पुलिसिंग को आधुनिक और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में उनका अनुभव गाजियाबाद में अहम भूमिका निभा सकता है।
बता दें कि इससे पूर्व वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर रेंज के आईजी, साथ ही मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़ जैसे बड़े जिलों में एसएसपी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें