पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा और लूटी गई बाइक बरामद (Notorious snatcher arrested in police encounter, pistol and looted bike recovered)
2/25/2025
0
गाजियाबाद, 25 फरवरी 2025 – अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूटी गई बाइक और स्नेचिंग की गई चैन को बेचकर प्राप्त ₹10,520 बरामद हुए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी की रात रेलवे स्टेशन कट के पास सघन वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार तेजी से रेलवे अंडरपास की ओर आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।
थोड़ी दूर जाने के बाद, जल्दबाजी में बाइक ओवर ब्रिज के पास गिर गई। खुद को घिरता देख, आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें स्नैचर के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
नाम: सुमित उर्फ भूरी उर्फ भूरा
पिता का नाम: राममेहर गोस्वामी
निवासी: बंदफाटक, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद
उम्र: 25 वर्ष
पुलिस पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार आरोपी ने कबूला कि वह अपने साथी विकास (निवासी नंद नगरी, दिल्ली) के साथ मिलकर चैन और मोबाइल स्नेचिंग करता था। अपराध के लिए वह बार-बार वाहन बदलता था ताकि पुलिस की नजरों से बच सके।
बरामद सामान
01 तमंचा
01 जिंदा कारतूस और 01 खोका कारतूस
लूटी गई मोटरसाइकिल
स्नेचिंग की गई चैन को बेचकर मिले ₹10,520
अपराधिक इतिहास
सुमित उर्फ भूरी के खिलाफ पहले से ही लूट और स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी
गाजियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से स्नैचिंग और लूटपाट करने वाले बदमाशों में दहशत है। पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें