भारत-इंडोनेशिया समझौता: पारंपरिक चिकित्सा में गुणवत्ता आश्वासन को मिलेगा नया आयाम(India-Indonesia Agreement: Quality assurance in traditional medicine will get a new dimension)
2/13/2025
1 minute read
0
नई दिल्ली, 25 जनवरी 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की उपस्थिति में हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में भारत और इंडोनेशिया के बीच पारस्परिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी फार्माकोपिया आयोग (आयुष मंत्रालय) और इंडोनेशियाई खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण के बीच पारंपरिक चिकित्सा गुणवत्ता आश्वासन के क्षेत्र में सहयोग को लेकर है।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि यह समझौता पारंपरिक दवाओं की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि यह साझेदारी ज्ञान के आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण और वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा की भूमिका को मजबूत करेगी।
समझौते के तहत पारंपरिक चिकित्सा के विनियामक प्रावधानों पर जानकारी साझा करना, प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी दौरे और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी जैसे प्रावधान शामिल हैं। यह सहयोग भारत और इंडोनेशिया की समृद्ध औषधीय विरासत को संरक्षित और विकसित करने में सहायक होगा, साथ ही पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के वैश्विक एकीकरण में एक उदाहरण स्थापित करेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
-
और नया
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट ने संसद में मचाई हलचल(The report of the Joint Committee on the Wakf (Amendment) Bill 2024 created a stir in Parliament)
-
पुराने
महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के बाद संगम घाटों पर तेज सफाई अभियान(Maha Kumbh 2025: Intense cleaning campaign on Sangam Ghats after Magh Purnima bath)