महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के बाद संगम घाटों पर तेज सफाई अभियान(Maha Kumbh 2025: Intense cleaning campaign on Sangam Ghats after Magh Purnima bath)
2/13/2025
1 minute read
0
प्रयागराज, 13 फरवरी 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अंतर्गत माघ पूर्णिमा स्नान के बाद संगम घाटों की सफाई को लेकर मेला प्रशासन ने तत्परता का परिचय दिया। स्नान पर्व समाप्त होते ही सफाईकर्मियों की टीम ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप रातों-रात घाटों और मेला क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बना दिया गया। बुधवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जिससे घाटों पर फूल-मालाएं, वस्त्र, प्रसाद सामग्री और अन्य ठोस अपशिष्ट एकत्र हो गया था। प्रशासन ने घाटों पर भीड़ कम होते ही सफाई अभियान चलाया और अगली सुबह तक संगम तट को पूरी तरह साफ कर दिया।
मेला प्रशासन की ओर से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए थे कि भीड़ खत्म होते ही बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाए। विशेष सफाई वाहनों की मदद से घाटों और मेला क्षेत्र से ठोस अपशिष्ट उठाने का कार्य शुरू किया गया। सभी शौचालयों में सेसपूल ऑपरेशन चलाकर सफाई सुनिश्चित की गई।
सैनिटेशन प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के तहत न केवल घाटों की सफाई की गई, बल्कि मेला क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को भी झाड़ू लगाकर स्वच्छ बनाया गया। डस्टबिन और लाइनर बैग्स को टीपर और कॉम्पैक्टर से खाली कराया गया, जिससे पूरा मेला क्षेत्र स्वच्छ दिखे।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की। महाकुंभ 2025 स्वच्छता और सुव्यवस्थित प्रबंधन का प्रतीक बन चुका है, जहां हर स्नान पर्व के बाद व्यापक सफाई अभियान चलाकर घाटों को पवित्र और निर्मल बनाया जाता है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें