गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑटो लुटेरों का पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, एक घायल ( Ghaziabad Police's big success: Auto robbers exposed, one arrested, one injured in encounter)
2/04/2025
0
गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में ऑटो सवार यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी, जबकि दूसरा पुलिस की घेराबंदी में फंसकर धर दबोचा गया।
कैसे दिया जाता था वारदात को अंजाम?
30 जनवरी 2025 को मेरठ-गाजियाबाद रोड पिलर नंबर 685 के पास इन बदमाशों ने ऑटो में सवारी को बैठाकर चाकू दिखाकर उसका मोबाइल, नकदी, बैग, पर्स और अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए। यह गिरोह आधी रात के बाद सक्रिय होता था और लंबी दूरी की यात्रियों को सस्ते किराए का लालच देकर अपने ऑटो में बैठा लेता था। सुनसान इलाके में ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते और फिर पीड़ित को वहीं छोड़कर फरार हो जाते।
पुलिस ने कैसे पकड़ा अपराधियों को?
3 फरवरी 2025 को जीडीए चौराहे पर रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब संदिग्ध ऑटो को रुकने का इशारा किया, तो चालक और उसका साथी भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरे को कुछ दूरी पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. अमित उर्फ बेस टू (24 वर्ष) – निवासी डी ब्लॉक, आश्रम रोड, नंदग्राम, गाजियाबाद।
2. अंकित उर्फ अभिषेक उर्फ बैकर (25 वर्ष) – निवासी ई ब्लॉक, नंदग्राम, गाजियाबाद।
अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड
अमित उर्फ बेस टू के खिलाफ कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और पुलिस मुठभेड़ शामिल हैं।
अंकित उर्फ अभिषेक के खिलाफ लूट और पुलिस मुठभेड़ के 2 मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
1 तमंचा (.315 बोर)
1 खोखा और 1 जिंदा कारतूस
1 चाकू
लूटा गया मोबाइल
वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने शहर में बढ़ रही ऑटो लूट की घटनाओं पर बड़ा अंकुश लगाया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है और आम जनता ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।
गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी से अपराध पर लगाम लगाने की यह एक और बड़ी मिसाल बनी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें