लोनी से श्री राम सेवा संघ द्वारा महाकुंभ यात्रा की गई ( Maha Kumbh Yatra was organised by Shri Ram Seva Sangh from Loni)
2/07/2025
0
लोनी से श्री राम सेवा संघ के अध्यक्ष पवन गुप्ता और साथियों के साथ मिलकर महाकुंभ के लिए बस द्वारा यात्रा निकाली गई जिसमें हनुमान चालीसा व हनुमान जी की आरती से शुरुआत की गई जिसमें सभी यात्रियों ने हनुमान चालीसा का आनंद लिया वह हनुमान जी की स्तुति भी की यह यात्रा काफी मंगलमय रही सभी यात्रियों ने इस महा पर्व महाकुंभ भव्यकुंभ का भरपूरबानंद लिया और 144 वर्ष बाद यह कुंभ का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे आने वाली कई पीढियां को भी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा और हमारी जितनी पिछली पीढ़ी जा चुकी है उसे भी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाया है।
इसलिए आप लोग भी कुंभ में स्नान कर इस पावन बेला का पूरा अनुभव प्राप्त करें यही आशा है कि यह यात्रा मंगलमय बने यात्रा के दौरान यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है बड़ा ही आनंद आ रहा है सभी भक्तों ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया और अयोध्या मंदिर में राम जी के दर्शन करें और साथ ही हमने गढ़ी पहुंच कर श्री राम जी के परम भक्त कहे जाने वाले श्री पवन पुत्र हनुमान जी के भी दर्शन किए यात्रा में पवन गुप्ता ने सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का प्रबंध किया पवन गुप्ता किशन कुमार आजाद करण गुप्ता पत्रकार अनूप शर्मा ज्ञानवीर सिंह वेदपाल और सभी भक्तों ने यात्रा मंगल हो में हो की कामना की।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें