गाजियाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा: गौकशी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल ( Ghaziabad Police's big disclosure: Two members of cow slaughter gang arrested, one injured in encounter)
2/03/2025
0
गाजियाबाद | 03 फरवरी 2025
जनपद गाजियाबाद की स्वाट टीम (ग्रामीण) और थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने 15 दिन पहले मिले गोवंश अवशेषों के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो संदिग्ध गौ तस्कर इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में चांद उर्फ अरशद के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दूसरा आरोपी आहद भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में फंसकर गिरफ्तार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
1. चांद उर्फ अरशद (पुत्र रफीक) – मूल निवासी जनपद अमरोहा (वर्तमान पता: पीली पट्टी, जनता कॉलोनी, जाफराबाद, दिल्ली) – पुलिस मुठभेड़ में घायल।
2. आहद (पुत्र नसीर अहमद) – निवासी नाला, थाना कोतवाली, संभल – कॉम्बिंग में गिरफ्तार।
गौकशी गिरोह का खुलासा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र में गायों की चोरी करता था। चोरी की गई गायों को दिल्ली में काटा जाता था और उनके अवशेष प्लास्टिक के कट्टों में भरकर ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में नाले के पास फेंक दिए जाते थे। 15 दिन पहले इलाके में मिले चार गोवंश अवशेष भी इसी गिरोह ने फेंके थे।
पुलिस ने बरामद किया:
अवैध हथियार
छुरा, रस्सी और अन्य सामान
अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
अपराधों का लंबा इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गोकशी, चोरी, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस इनके नेटवर्क की विस्तार से जांच कर रही है।
➡ गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई गौतस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें