थाना मोदीनगर पुलिस ने किया तीस लाख की चोरी का खुलासा( Modinagar police station revealed the theft of thirty lakh rupees)
12/14/2024
0
गाजियाबाद। थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा बैंक लॉकर से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, 01 अभियुक्ता गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के लगभग 30 लाख रुपये के आभूषण बरामद ।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 25.10.2024 को थाना मोदीनगर पर आवेदिका ईशा गोयल पत्नी अंकुश गोयल निवासी आदर्शनगर गुरुद्वारा रोड मोदीनगर गाजियाबाद द्वारा उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थनापत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा राज चौपला मोदीनगर के बैंक आँफ बडौदा में आवेदिका के लॉकर में से करीब 40-42 तोला सोना व करीब 50-60 तोले चाँदी चोरी कर लेने जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर तत्काल सुंसगत धारा 305 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण के लिए 02 टीमों का गठन किया गया ।
तत्पश्चात आज दिनांक 14.12.2024 को थाना मोदीनगर पुलिस मुकदमा उपरोक्त की घटना मे संदिग्ध प्रिया गर्ग पत्नी नितिन गर्ग निवासी मोदी इन्टर कालेज के सामने आदर्श नगर मोदीनगर थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को लेकर माल बरामदगी हेतु उसकी निशादेही पर उसके मस्कन के पास पहुंचे तथा उसकी निशादेही पर मस्कन की तलाशी ली गई तो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये आभूषण मिले । अभियुक्ता प्रिया गर्ग उपरोक्त को बरामदशुदा माल सहित हिरासत पुलिस में लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई ।
अभियुक्ता ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मेरा भी बैक आँफ बडौदा मोदीनगर में ईशा गोयल के बराबर वाला ही लाँकर है जिसको मैं तथा मेरे पति ही ऑपरेट करते हैं । दिनांक 19.10.2024 को जब हम पति – पत्नी अपने लॉकर को ऑपरेट करने बैंक गये तो देखा कि पास वाला लॉकर बी - 42 खुला पडा है जिसको खोल कर हमने देखा तो अन्दर पडे सोने – चाँदी के आभूषण को देखकर हमारा मन में लालच आ गया । फिर हमने उक्त आभूषण को चुरा लिया । हम पति – पत्नी इन आभूषण को बेचने का मन बना रहे थे कि आज आपने मुझे पकड लिया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें