थाना लोनी पुलिस ने वाहन चोरी व मोबाइल छिनैती करने वाले दो पकडे (Loni police station caught two people involved in vehicle theft and mobile snatching)
12/14/2024
0
लोनी। थाना लोनी पुलिस द्वारा वाहन चोरी व मोबाइल छिनैती करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13.12.2024 को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.राजन पुत्र बाबूलाल निवासी यूनियन बैंक के पास आरा कम्पाउण्ड गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली, उम्र करीब 19 वर्ष 2. सोएब उर्फ गोलू पुत्र अबरार निवासी अशोक विहार पुराना चैक पोस्ट लोनी थाना लोनी गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष को चौकी क्षेत्र रुपनगर थाना लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों आपस में दोस्त हैं । हम दोनों दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देते हैं । यह बाइक हमने कुछ महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी । दिनांक 07.12.2024 को हमने चौकी क्षेत्र कस्बा से एक मोबाइल छीना था जिसको हमनें बेच दिया और मोटरसाइकिल को आज हम बेचने की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस चेकिंग में पकड़े गये । हम दोनों इसी तरह की घटना करके पैसा कमाते है और उसी पैसै से मौजमस्ती की जिन्दगी जीने का शोक पड गया है इसी कारण इस तरह की घटनायें करते हैं ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें