लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी लोनी नगरपालिका में करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है भाजपा (Loni MLA Nand Kishore Gurjar laid the foundation stone for development works worth crores in Loni Municipality, said BJP is dedicated to the all-round development of Loni)
12/14/2024
0
लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका लोनी की वार्ड संख्या 33 में करोड़ों की लागत से जलनिकासी हेतु बनने वाले जिंदल रोड़ नाला निर्माण व अन्य विकास कार्यों का जिंदल रोड, डीएलएफ में शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जवाहर नगर में 25 लाख लाख की लागत से निर्मित होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस दौरान उपस्थित जनमानस द्वारा ढोल व फूल पत्तियों की बारिश से स्वागत पर आभार जताते हुए कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग लगातार कार्य कर रहे है। इस दौरान सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, पं प्रवेश दत्त भारद्वाज, सभासद परवीन भाटी, सभासद सतेंद्र बंसल, भाजपा नेता परमेन्द्र जांगड़ा, भाजपा नेता जीतू, जिला मंत्री अश्विनी कुमार व अन्य उपस्थित स्थानीय लोगों ने कहा यह लोनी के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार इतनी संख्या में विकास कार्यों की सौगात हमें मिली है।
लोनी का सर्वांगीण विकास है भाजपा का लक्ष्य- विधायक नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज हमारी लोनी बदल रही है। आज लोनी नगरपालिका से लेकर लोनी देहात के सभी महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों, कॉलोनियों के मुख्य मार्गों व गलियों को दुरुस्त करने का कार्य युध्दस्तर पर हो रहे है। वार्ड 33 से सीवरेज सिस्टम का जाल बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है जल्द अन्य सभी वार्ड भी सीवर युक्त होंगे। करोड़ों की लागत से लोनी देहात व नगरपालिका के हर वार्ड में विकास कार्य विधायक निधि, मुख्यमंत्री त्वरित योजनांतर्गत, राज्य वित्त, 15वे वित्त, डूडा, पीडब्ल्यूडी आदि के माध्यम से कियर जा रहे है जिससे आवागमन सुगम होगा लोगों की ज़िंदगी आसान होगी और लोनी की तस्वीर और अच्छी होगी। इसके अतिरिक्त विधायक ने कहा लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति में आज अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसकी साक्षी लोनी की जनता है जिसने मुझे पुनः अपनी सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया। लोनी एक हाईटेक सिटी बने इसके लिए बृहद स्तर पर योजना तैयार की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें