जिदंल स्टील के नाम से ऑनलाइन फ्राड करने वाला गिरफ्तार (Online fraudster arrested in the name of Jindal Steel)
11/16/2024
0
गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा आनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड करने वाला साइबर अभियुक्त नवादा, बिहार से गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 29 ए0टी0एम0 कार्ड्स बरामद
सुभाष त्यागी से कूटरचित वेबसाइट के द्वारा जिन्दल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए कुल 14,90,000/- रूपये की साइबर ठगी की घटना दिनांक 25.09.2024 को घटित हुई थी, जिसमें अभियुक्त गण द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल देकर वादी से ठगी की गई थी ।
इस गैंग के छोटू उर्फ छोटेलाल पुत्र राधो चौधरी उर्फ घमंडी निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार, राजेश रंजन उर्फ अजय पुत्र बिजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार को दिनांक 12.11.2024 को समय करीब 14.45 बजे वारिसलीगंज क्षेत्र जिला नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के उपरान्त ट्रांजिट रिमाण्ड पर इन अभियुक्तों को गाजियाबाद लाया गया । इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित साव से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ था एवं अभियुक्त को दिनांक 15.10.2024 को कलकत्ता से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । अभियुक्तों से 1.77 लाख रुपये रिकवर किये गये ।
साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन TMT सरिया बेचने के लिये https://www.tmtsariyasupplier.in वेबसाइट बनाकर मोबाइल नं0 9062267046 वेबसाइट पर प्रदर्शित करते थे । आनलाइन सरिया सर्च करने पर यह वेबसाइट दिखती थी, पीड़ित द्वारा वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नम्बर पर काल करने पर अभियुक्त गण आनलाइन पेमेन्ट लेकर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल बनाकर उसे भेज देते थे। सरिया डिलीवरी ना होने पर काल करने पर ये अपराधी जिन्दल स्टील में User Code बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर ना होने पर पीडित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था ।
इस घटना से सम्बन्धित मास्टर माइण्ड जो कि बिहार शरीफ जिला नालन्दा क्षेत्र से इस गैंग को संचालित करते थे तथा साइबर फ्रॉड कर ठगे गये पैसे को नालन्दा, नवादा तथा पटना क्षेत्र से एटीएम से निकाल लेते थे ।
पूछताछ में
अभियुक्त छोटू उर्फ छोटेलाल तथा राजेश रंजन उर्फ अजय ने पूछताछ पर बताया कि वो लोग आनलाइन वेबसाइट बनाने वाले लोगों से सम्पर्क कर साइबर अपराध के लिये वेबसाइट बनवाते थे तथा इस वेबसाइट को गूगल पर विज्ञापन चलवाकर इसे प्राथमिकता पर रखते थे । पीड़ित जब गूगल पर आनलाइन सरिया सर्च करता था तो यह वेबसाइट टाप पर आती थी । इस वेबसाइट पर जो मोबाइल नम्बर प्रदर्शित होता था उस पर पीड़ित द्वारा काल करने पर पीड़ित से सरिया के आर्डर के नाम पर पैसे जमा करवा लेते थे। आनलाइन TMT सरिया का आर्डर लेने के बाद अभियुक्त पीड़ित को JINDAL STEEL & POWER LIMITED की कूटरचित रसीद बनाकर उसके व्हाट्सअप पर भेजते थे, इससे पीड़ित को इन अपराधियों पर विश्वास हो जाता था। इस गैंग के लोग गलत नाम पते के सिम प्राप्त कर बिहार के नालन्दा जिले तथा कलकत्ता के विभिन्न क्षेत्र से इस अपराध को अंजाम दे रहे थे । अभियुक्त छोटू उर्फ छोटेलाल चौधरी इसके पहले भी दिल्ली तथा सोनीपत से साइबर अपराध में जेल जा चुका है । इसके द्वारा कोविड के समय में आक्सीजन सिलेण्डर बेचने के नाम पर तथा पतंजलि योगपीठ में भर्ती के नाम पर लोगों से साइबर धोखाधड़ी की गई थी। यह भी प्रकाश में आया कि छोटू उर्फ छोटेलाल चौधरी ने साइबर अपराध कर काफी सम्पत्ति अर्जित कर ली है तथा वारिसलीगंज जिला नवादा बिहार में इसने एक मॉल भी खोला है । अभियुक्त राजेश रंजन उर्फ अजय प्रसाद साइबर अपराध के द्वारा खातों में ट्रांसफर की गई धनराशि को एटीएम से निकालता था तथा 15 प्रतिशत कमीशन लेकर गैंग के छोटू उर्फ छोटेलाल, विकास तथा चन्दन को दे देता था । राजेश रंजन उर्फ अजय प्रसाद की एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाकर गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
छोटू उर्फ छोटेलाल पुत्र राधो चौधरी उर्फ घमंडी निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार उम्र - 28 वर्ष, शिक्षा – BA
एवं
राजेश रंजन उर्फ अजय पुत्र बिजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पलनी थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार उम्र - 25 वर्ष, शिक्षा – 10 वीं
के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें