जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद और सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में लाभार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया सराहनीय कार्य- विजेन्द्र त्यागी (Under the aegis of Jan Shikshan Sansthan Ghaziabad and Sahyog Foundation, the beneficiaries organized an award ceremony on National Teachers' Day. Commendable work - Vijendra Tyagi)
9/05/2024
0
लोनी। जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सब सेंटर मीरपुर हिन्दू में लाभार्थियों द्वारा 5 सितंबर 2024 राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह जी के निर्देशन में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बी आर टी मॉडल स्कूल के प्रबंधक ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के बारे में जागरूक किया और सभी का सम्मान किया और बताया कि सबसे पहले गुरु शिक्षक हमारे माता पिता होते ह ओर दूसरे शिक्षक जो हमे सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर हमे लक्ष्य तक पहुंचने में सहयोग करे वो भी शिक्षक का आभार हमको प्रकट करना चाहिए जिससे भी हम जीवन में कुछ सीखते ह वो ही हमारे शिक्षक होते ह हमे उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया स्कूल शिक्षकों ने आज पुरस्कार देकर और केक खिलाकर आभार प्रकट किया शिक्षक दिवस कार्यक्रम में 108 लाभार्थियो ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि,शिल्पा ,पायल ,जिया, काजल ,प्राची अनुदेशिका और स्कूल के बच्चो ने प्रमुख रूप से भाग लिया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें