बड़ौत वासियों को शमशान का पानी पिलाएगी नगर पालिका ( The municipality will provide the crematorium water to the residents of Baraut)
9/05/2024
0
बड़ौत:-शमशान घाट में पानी की टंकियों के निर्माण के विरोध में भगवा हिन्द वाहिनी ने किया बड़ौत के तहसील परिसर व नगरपालिका में किया प्रदर्शन जानकारी देते हुए वाहिनी के युवा जिलाध्यक्ष दिपांशु गुप्ता ने बताया कि बड़ौत नगर में बावली रोड व बडौली रोड पर शमशान घाट स्थित है।जिनके अंदर नगर पालिका द्वारा पानी आपूर्ति के लिए बड़ी पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा जो भविष्य में नगर के विभिन्न कॉलोनियो में सप्लाई होगा इसी को जनता पीयेगी,इसी से नहाएगी इसी से भगवान का भोग भी बनाएगी। जिसके लिये सभी भगवा हिन्द वाहिनी कार्यकर्ता शमशान घाट में पानी की टंकियों के निर्माण के विरोध में खड़े हैं। यह निर्माण हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करता है और हमारे पूर्वजों की याद में बनाए गए इस पवित्र स्थल की पवित्रता को भंग करता है।
शमशान घाट एक ऐसा स्थल है जहाँ हम अपने पूर्वजों का अंतिम संस्कार करते हैं और उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस स्थल पर पानी की टंकियों का निर्माण करना हमारे धार्मिक विश्वासों का उल्लंघन है और हमारे पूर्वजों की याद का अपमान है।जिसमे लिखत रूप से अधिशासी अघिकारी नगरपालिका व उप जिलाधिकारी बड़ौत से मांग कर निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए व किसी अन्य स्थान पर पानी की टंकियों का निर्माण करें।साथ ही नगरवासियों से भी अपील की हमारे साथ जुड़ें और शमशान घाट की पवित्रता को बनाए रखने में हमारा साथ दें।प्रदर्शन करने वालो में वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष गौरव वर्मा,उत्तम जैन,सन्नी शर्मा,रोशन सैनी,मीडिया प्रभारी प्रियांशु गुप्ता,आई०टी० प्रमुख पर्व जैन,नकूल तोमर,अर्जुन तोमर आदि शामिल रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें