गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
8/20/2025
0
गाजियाबाद।
पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा जीवन रक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने किया। प्रशिक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय सहित कुल 45 यातायात पुलिस अधिकारी (निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक) शामिल हुए।
सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ एवं संस्थापक पीयूष तिवारी और उनकी विशेषज्ञ टीम ने प्रतिभागियों को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) के महत्व को विस्तार से समझाया तथा गुड सेमेरिटन कानून के बारे में जागरूक किया। टीम ने पुलिसकर्मियों को सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) की सही विधि का व्यावहारिक अभ्यास कराया और दुर्घटना के दौरान अंग भंग की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी प्राथमिक उपचार से पूर्व स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है।
प्रशिक्षण के इस चरण में 45 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है, जबकि शेष यातायात कर्मियों को आगामी चरणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का बड़ा कारण समय पर प्राथमिक उपचार न मिल पाना है। अक्सर पुलिस ही सबसे पहले दुर्घटनास्थल पर पहुँचती है, ऐसे में सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का ज्ञान पुलिसकर्मियों के लिए अति आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से दुर्घटना पीड़ितों की जीवन रक्षा की संभावनाएँ कई गुना बढ़ जाएँगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था), सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय, सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष तिवारी, उनकी प्रशिक्षक टीम एवं यातायात पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें