उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित निबंधन मित्र की भर्ती के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ( Memorandum in the name of the Chief Minister in protest against the recruitment of registration friend announced by the Uttar Pradesh Government)
11/23/2024
0
लोनी। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी ने आज राजेन्द्र कुमार शुक्ला उपजिलाधिकारी महोदय लोनी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और रविन्द्र जायसवाल स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित 20 हजार निबंधन मित्र की भर्ती का प्रस्ताव वापस लेने की मांग की गई है उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के द्वारा सभी जनपद में जिलाधिकारी महोदय और तहसीलों में उपजिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को निबंधन मित्र की भर्ती का प्रस्ताव वापस लेने हेतु ज्ञापन देने का आहवान किया गया था जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी जिला गाजियाबाद ने उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की धारा 69 के अंतर्गत सन 1977 ईo में उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक अनुज्ञापन नियमावली 1977 बनायी गयी थी जिसमें अधिनियम के परिशिष्ठ 6 में रखा गया था।
जिसके तहत दस्तावेज लेखकों को दस्तावेज लेखन करके जीविकोपार्जन हेतु अनुज्ञप्ति निर्गत की जाती है और अनुज्ञप्ति धारक दस्तावेज लेखक लेखन का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और राजस्व संग्रह में अहम भूमिका निभाते है उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी जिला गाजियाबाद ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के दस्तावेज लेखकों का भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित जीविकोपार्जन का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है निबंधन मित्रो की भर्ती हमारे मौलिक अधिकार का हनन होगा एवं उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक अनुज्ञापन नियमावली 1977 की धारा-3 के विरुद्ध है इसलिए यह प्रस्ताव सर्वथा विधि विरुद्ध है उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी जिला गाजियाबाद द्वारा उक्त प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की गई है इस मौके पर दिनेश शर्मा अध्यक्ष हाजी सरफराज अहमद सचिव रेशु सागर बैनामा लेखक वरिशउद्दीन बैनामा लेखक वसीम बैनामा लेखक नरेंद्र सिंह सांस्कृतिक सचिव संजय शर्मा बैनामा लेखक विनोद कुमार, जे पी शर्मा, अंकुर बैनामा लेखक यूसुफ राणा बैनामा लेखक आदि मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें