भक्ताबर की महिमा का जैन धर्म मे महत्व ( Importance of the glory of Bhaktamar in Jainism)
6/01/2024
1 minute read
0
उतर प्रदेश । आज छपरौली में दिगम्बर जैन मन्दिर में दीप अर्चना सन्मान समारोह बनाया गया। जिसमें भक्ताम्बर की दीप अर्चना में भगवान आदिनाथ की स्तुति की जिसमे मुख्य अतिथि वन्दना गुप्ता रही। मंगलाचार्या के द्वारा महिला मंडल अध्य्क्ष सोनम जैन ने ओर धर्म जाग्रति महिला मंडल ने दीप अर्चना करने का स्कल्प किया और लगातार एक साल से हर शक्रवार को दीप अर्चना की एक साल पूरा होने पर उसका समापन किया और उसी खुशी में भक्ताम्बर दीप अर्चना समापन समारोह मनाया गया ।
जिसमें बच्चो के संस्कृति प्रोग्राम हुए और बच्चो को उपहार देकर समान्नित किया गया इसी के साथ साथ महिला मंडल की सभी बहनों का सन्मान भी किया गया । इस पर्व को साथ साथ सबने मिलकर बड़ी खुशी के साथ मनाया।
इस मौके पर सोनम जैन,रीना जैन,मानी जैन,सारिका जैन,अंजली जैन,प्रेरणा जैन सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैरपरसोंन वन्दना गुप्ता,जानवी,मीनाक्षी प्राची जैन,गुनगुन जैन,स्नेह जैन,अंशिका जैन,प्रणव जैन ,अवनी जैन आदि मौजूद मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें